रायपुर। केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट में सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंकों के निजीकरण का पुरजोर विरोध करते हुए बैंक कर्मियो के दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल का समर्थन करते हुए आज देश भर में बीमा कर्मी, अधिकारी भी पूरे देश के बीमा कार्यालय पर देश भर में विरोध प्रदर्शन आयोजित करेंगे।
आल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाईज एसोसियेशन के सहसचिव धर्मराज महापात्र ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि केंद्र सरकार आत्मनिर्भरता के नाम पर एक के बाद एक देश की आत्मनिर्भरता की बुनियाद को ही नीलाम करने के रास्ते पर बढ़ रही है।
राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण का प्रयास असल में इस देश की आत्मनिर्भरता को नीलाम करने का कदम है, केंद्र सरकार के इस कदम का पुरजोर विरोध करते हुए इसलिए देश भर में बीमा कर्मचारी भी बैंक कर्मियो के हड़ताल के साथ एकजुटता व्यक्त करने यह प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से इस कदम पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है।