रायपुर. संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के क्रम में सुरक्षात्मक व्यवस्था के तहत विभागीय स्तर से चलाये जा रहे पी.पी.आर. टीकाकरण एवं एनएडीसीपी के तहत ईयर टैगिंग का कार्य तत्काल प्रभाव से 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इसी प्रकार विभाग से संचालित समस्त प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित रखे जाने के निर्देश दिए गए हैं.
संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा सभी जिलों के संयुक्त संचालक, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को निर्देशित किया है. कि समस्त आपातकालीन सेवाएं आगामी आदेश तक यथासमय पुर्वानुसार संचालित रहेंगी. समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने मुख्यालय में उपस्थित रहेंगे ताकि आवश्यकतानुसार जिला कलेक्टर द्वारा आपातकालीन सेवाओं से संबंधित कार्य सौंपे जा सके. क्षेत्रीय संस्थाओं में संपादित किये जाने वाले कार्य 31 मार्च तक संयमित तौर पर संपादित किया जाए तथा इन निर्देशों को सभी अधिनस्थ कार्यालयों को भी सूचित किया जाए.
उल्लेखनीय है कि संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं द्वारा सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा शासकीय कार्यालयों में नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के संबंध में जारी निर्देश के परिपालन में यह निर्देश जारी किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने में शामिल विभागों सहित अन्य अत्यावश्यक एवं आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शेष कार्यालयों को 31 मार्च 2020 तक संचालित न किया जाए, संबंधी निर्देश जारी किए गए हैं.