जल संसाधन विभाग क्रमांक-1 का मामला
अम्बिकापुर (सुशील कुमार) जिले मे पिछले दिनो हुई लगातार बारिश की वजह से घुनघटा डेम मे इतना पानी भर गया है कि जल संसाधन विभाग को घुनघुटा डेम के नीचे आने वाले 30 गांवो को एलर्ट जारी करना पडा , लेकिन हैरानी इस बात कि है कि जिस विभाग ने बांध के नीचे रहने वाले लोगो को किसी भी खतरे से बचने के लिए अलर्ट जारी कर किया है उस विभाग के अधिकारी आफिक से छत के नीचे यूट्यूब पर फिल्म और खाने बनाना की फार्मूला सीख रहे है।
जी हम बात कर रहे है अम्बिकापुर के रामानुजगंज रोड स्थित जल संसाधन क्रमांक 1 के उस दफ्तर की , जिसके ऊपर घुनघुटा और कुंवरपुर डेम के रखरखाव और मेंटेनेंस की जिम्मेदारी है। दरअसल इस दफ्तर मे हम कार्यपालन अभियंता से डेम मे जलभराव की स्थिती की जानकारी लेने गए थे,, लेकिन इस दौरान अधिकारी तो हमेशा की तरह अपने दफ्तर मे नही मिले , लेकिन जो लोग मिले उनमे से कुछ लोग गप मार रहे थे , तो विभाग के कैशियर महोदय विभागीय इंटरनेट के माध्यम से यूट्यूब देख रहे थे,,, वैसे तो जनाब उम्रदराज लग रहे थे , लेकिन इस उम्र मे भी कैशियर साहब यूट्यूब पर खाने बनाने की विधि देख रहे थे,,, इतना ही नही जब जब साहब से पूंछा गया तो उन्होने बडी ही बेवाकी से इस बात को मान लिया कि उनके पास कोई काम नही है, इसलिए वो यूटयूब मे खाने बनाने की विधी सीख रहे थे। गौरतलब है कि विभाग ने बांध के पानी की वजह से जिले के कई गांवो मे अलर्ट जारी किया है।