- गर्मी की तपिश से बढ़ी मरीजो की संख्या
- 830 बच्चे डायरिया व मौसमी बुखार से पीडित हुए
अम्बिकापुर (दीपक सराठे)
किसी भी अस्पताल के लिये 40 दिनों में 20 हजार से ऊपर मरीजों के पहुंचने का आंकड़ा अपने आप में भयावह करने वाला है। मार्च व अप्रैल में बढ़ी गर्मी की तपिश से अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई है। यह आंकड़ा कहीं और का नहीं, बल्कि स्थानीय रघुनाथ जिला अस्पताल का है। आश्चर्य की बात है कि इन 40 दिनों में बच्चा वार्ड में कुल 830 बच्चों को डायरिया व मौसमी बुखार सहित अन्य बिमारियों के कारण दाखिल किया जा चुका है। मार्च माह के बाद अप्रैल के महज 10 दिनों में जिला अस्पताल की स्थिति मरीजों से अटी पड़ी दिखाई दे रही है। पर्ची काउंटर का नजारा ही देखने लायक है। मरीज व उनके परिजनों की लम्बी लाईन घंटो तक इंतजार में खड़ी दिखाई दे सकती है। ज्ञात हो कि अप्रैल माह में ही गर्मी की वजह से पारा 40 तक पहुंच चुका था। इसके बाद 1-2 दिन हल्की बूंदा-बांदी से उमस का माहौल वातावरण में व्याप्त है। चिपचिपी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। बच्चों के अलावा बड़े भी मौसमी बिमारियों के शिकार हो रहे हैं। जिला अस्पताल में बढ़ी मरीजों की भीड़ व यह आंकड़ा साफ बताता है कि किस तरह गर्मी की वजह से लोग परेशान हैं और कई बिमारियों से ग्रसित हो रहे हैं। वार्डों में मरीजों से पूरा बिस्तर अटा पड़ा है। यही नहीं मरीजों की संख्या बढने से उनका उपचार जमीन पर भी किया जा रहा है। आने वाले मई-जून का माह अभी बाकी है। गर्मी की शुरूआत में ही जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या इस कदर बढ़ चुकी है तो आगे क्या होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। दूसरी तरफ मरीजों की बढ़ती संख्या को लेकर जिला अस्पताल में कोई व्यापक इंतजाम नहीं किये गये हैं। काफी दिनों से पर्ची काउंटर को बढ़ाये जाने की बात की जा रही है, परंतु अभी तक उस पर कोई विचार प्रबंधन ने नहीं किया है। हर बार की तरह जीवन दीप में पैसा नहीं होने की बात कहकर मरीजों को मिलने वाली सुविधा से अपना पल्ला प्रबंधन झाड़ रही है। वर्तमान में जिस प्रकार की भीड़ पर्ची काउंटर पर लग रही है उसे देखते हुये उसे एक और काउंटर खोले जाने की आवश्यकता प्रबल हो चुकी है। गौरतलब है कि मरीजो की संख्या के लिहाज से जिला अस्पताल मे पर्ची काउंटर बहुत कम है और हमने पहले भी पर्ची काउंटर के कारण उतपन्न समस्याओ का समाचार प्रकाशित किया था।
जरूरत है तो खुलेगा पर्ची काउंटर-कलेक्टर
मात्र 3 पर्ची काउंटर में लोगों की लम्बी लाईन में हो रही असुविधा की बात व लोगों की मांग के मद्देनजर कलेक्टर सरगुजा श्रीमती ऋतु सैन ने कहा कि मरीजों की बढ़ती संख्या व लोगों की समस्या को देखते हुये अगर जरूरत एक और काउंटर की पड़ रही है तो जरूर एक और महिला पर्ची काउंटर खोला जायेगा। इसके लिये वे अस्पताल प्रबंधन से बात कर आगे की कार्यवाही करेंगी।