अम्बिकापुर. सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत जजगा में पिछले दो हफ्ते से विद्युत ट्रांसफॉर्मर खराब पड़ा हुआ है. फिर भी विद्युत विभाग द्वारा इसे सुधारने का काम नहीं किया जा रहा है. वहीँ ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की वजह से गांव में प्रकाश व्यवस्था, पेयजल एवं अन्य विद्युत से होने वाले कार्यों को करने में परेशानी हो रही है. बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है..साथ ही बारिश के इस मौसम में जंगली जानवरों एवं खतरनाक सांप, कीड़े, मकोड़े का डर भी ग्रामीणों को हर पल सताता रहता है..
वहीँ इस संबंध में विद्युत विभाग को कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.. कर्मचारियों से बात करने पर यह कहा जाता है कि जिला में रिपोर्ट भेज दिया गया है.. इस समस्या के संबंध में बीते दिनों प्रदेश के पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री टीएस सिंहदेव को भी अवगत कराया जा चुका है.. लेकिन आज तक इस समस्या का कोई निराकरण नहीं किया गया.. ग्राम जजगी के ग्रामवासियों का विभाग एवं जनपद जनप्रतिनिधियों के आश्वासन से भरोसा उठ चुका है.. आज सभी ग्रामवासी फिर से विद्युत विभाग उदयपुर एवं जनपद पंचायत एवं जनपद अध्यक्ष, जिला सदस्य को विद्युत ट्रांसफार्मर शीघ्र लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा गया..और यह चेतावनी भी दी है.. की अगर 6 दिन के भीतर ग्राम जजगी में नया विद्युत ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जाता है. तो विद्युत विभाग के कार्यालय का घेराव कर धरना प्रदर्शन किया जायेगा..