बेमेतरा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जिले के मोहभट्टा के पास एक कार के तालाब में गिरने की घटना में एक ही परिवार के 8 लोगों की मृत्यु पर गहरा दुःख प्रकट किया है..उन्होंने जिला प्रशासन को पीड़ित परिवार के अन्य परिजनों का पता करने और उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं..जिसपर जिला प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 25-25 हज़ार मुआवजा राशि देने को घोषणा की है..
बात दें कि, गुरुवार की रात क़रीब 8 बजे ग्राम देवरी नादल के टंडन परिवार को आसकरण दिवाकर गुना वाले अपने कार से चंदनू चौकी के ग्राम उसलापुर में आसकरण टंडन के दीदी, जीजा (रीना, राजकुमार) के घर चौका आरती कार्यक्रम में जा रहे थे.. इसी दौरान बेमेतरा मोहभट्ठा तालाब मोड के पास कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई..कार i20 क्रमांक सीजी/10 एफए/7585 में सवार 03 पुरूष, 04 महिला एवं 01 बच्चे की पानी में डुबने से मौत हो गई..
• नाम मृतक/मृतिका…
1. आसकरण टंडन पिता गणेश टंडन उम्र 24 साल, निवासी देवरी, नादल थाना नवागढ
2. निखिल टंडन पिता गणेश टंडन उम्र 14 साल, निवासी देवरी, नादल थाना नवागढ
3. रूहान टंडन पिता आसकरण टंडन उम्र 05 माह
4. संतरा बाई पति गणेश टंडन उम्र 45 साल, निवासी देवरी, नादल थाना नवागढ
5. सत्या टंडन पिता गणेश टंडन उम्र 35 साल देवरी, नादल थाना नवागढ 6. अनिता टंडन पति आसकरण टंडन उम्र 22 साल, निवासी देवरी, नादल थाना नवागढ
7. आशा टंडन पिता गणेश टंडन उम्र 15 साल, निवासी देवरी नादल थाना नवागढ जिला बेमेतरा
8. वाहन चालक आसकरण दिवाकर पिता चेतन दिवाकर, निवासी गुना थाना व जिला मुंगेली..