बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले की पुलिस ने दिगर राज्यो में बंधुआ मजदूर बनाये गए 7 नाबालिक समेत 8 बालिक श्रमिको की पतासाजी कर उन्हें वापस लाने में सफलता प्राप्त की है..पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 2 लोगो को गिरफ्तार किया है.वही इस मामले का खुलासा रामानुजगंज थाने में एसपी रामकृष्ण साहू ने किया..
दरअसल विजयनगर पुलिस चौकी में ग्राम चुमरा निवासी राजकुमार अगरिया ने10 सितम्बर 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी..की उसके नाबालिक लड़के को विचरण यादव व बंशी गोड़ उत्तरप्रदेश के बनारस में रोजगार दिलाने के नाम पर ले गए थे..इस दौरान उनके साथ गांव के 3 नाबालिक समेत 10 से 12 की संख्या में लड़के थे..लेकिन अब उसका सम्पर्क उसके लड़के से नही हो पा रहा है..जिसके बाद इस मामले की जानकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई थी..
वही सरगुजा रेंज आईजीपी रतनलाल डांगी के मार्गदर्शन व एसपी रामकृष्ण साहू तथा एडिशनल एसपी प्रशांत कतलम के निर्देशन में पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की..पुलिस विचारण यादव ,बंशी गोड़ तक पहुँची..जिसके बाद एसपी साहू ने त्रिकुंडा थाना प्रभारी रजनीश सिंह और विजयनगर चौकी प्रभारी विनोद पासवान के नेतृत्व में एक टीम गठित कर ..आरोपियों की निशानदेही पर छापेमारी की कार्यवाही करने के लिए,हरियाणा,गाजियाबाद, दिल्ली,मेरठ के लिए रवाना की गई थी..इस बीच एसडीओपी रामानुजगंज नितेश गौतम,रामानुजगंज टीआई सुरेंद्र ऊके सायबर सेल की मदद से टीम को गाइड कर रहे थे..और आखिकार पुलिस के हाथ सफलता की कड़ी लगी..
बता दे कि पुलिस नेगाजियाबाद, हरियाण, दिल्ली, मेरठ से बंधुवा श्रमिक के रूप में कार्य कर रहे 7 नाबालिग समेत 8 बालिक को बरामद कर वापस ले आयी..जिसमे थाना सामरीपाठ व थाना बसन्तपुर क्षेत्र से एक-एक अपहृत नाबालिक बालिका को भी बरामद किया गया है..तथा उक्त मामले में संगीता नगेशिया की गिरफ्तारी की गई है..