दंतेवाड़ा. जिले में एक बड़ी घटना घटित हुई है. यहाँ एक सीआरपीएफ जवान की सर्विस रिवाल्वर से गोली चली है. जिससे जवान की मौके पर ही मौत हो गई. जवान सीआरपीऍफ़ 170वीं बटालियन का बताया जा रहा है. फ़िलहाल गोली चलने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के मुताबिक, जवान विनीत नरवाल जगदलपुर से बीजापुर बस के माध्यम से आ रहा था. इसी दौरान रस्ते में खुद के सर्विस रिवाल्वर से गोली चल गई और गोली जवान के सीने में लगी. जिससे बाद जवान को गीदम अस्पताल में लाया गया. जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है.