रायपुर. देश के 77वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को पूरे छत्तीसगढ़ में शराब की बिक्री पर पूरी तरह रोक रहेगी. आबकारी विभाग ने शुष्क दिवस घोषित करते हुए प्रदेशभर की सभी शराब दुकानों और बार को बंद रखने का सख्त आदेश जारी किया है. इस दिन नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है.
आबकारी विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार 26 जनवरी 2026, सोमवार को जिले की सभी देशी, विदेशी और कम्पोजिट मदिरा की फुटकर दुकानें पूरी तरह बंद रहेंगी. इसके साथ ही एफएल-3(ग) पर्यटन बार, एफएल-4(क) व्यवसायिक क्लब और सभी अहाते भी संचालित नहीं होंगे. यह आदेश आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, रायपुर के निर्देशों के पालन में लागू किया गया है।
जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अनुज्ञापत्रधारकों और संचालकों को आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर शुष्क दिवस के नियमों का उल्लंघन करना गंभीर अपराध माना जाएगा और दोषी पाए जाने पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी. ऐसे में शराब कारोबार से जुड़े सभी लोगों को तय निर्देशों का सख्ती से पालन करने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ें –
खेती पर कोयले की काली मार, कोल डिपो से फसल तबाह, किसान सड़क पर उतरने को मजबूर
