रायपुर. मुख्यमंत्री ने व्हाट्सएप्प से जासूसी मामले को गंभीरता से लेते हुए..जांच के आदेश दिए हैं. जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है. जो एक महीने में पूरे घटना की जांच करके तथ्यात्मक रिपोर्ट सरकार को देगी.
मुख्यमंत्री ने व्हाट्सएप्प से जासूसी करने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए इसे नागरिकों की स्वतंत्रता के हनन से जुड़ा प्रश्न बताया है. उन्होंने इन शिकायतों की जांच के लिए प्रमुख गृह सचिव सुब्रत साहू के नेतृत्व में समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं. जिसमें रायपुर पुलिस आईजी आनंद छाबड़ा एवं जनसंपर्क संचालक तारन प्रकाश सिन्हा शामिल हैं. पुलिस महानिदेशक समिति को जांच केे लिए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे.
जानकारी के मुताबिक़, छत्तीसगढ़ में पांच लोगों के व्हाट्सएप्प हैक कर जासूसी का मामला सामने आया था..जिसमें सामाजिक कार्यकर्ता, वकील और एक पत्रकार के नाम सामने आए हैं.