कांकेर. ज़िले में अवैध धान व खाद्य की बिक्री करते एक व्यापारी को पकड़ा गया है. कृषि विभाग ने मौके से बिक्री करते व्यापारी को पकड़ा है. मामला नरहरपुर ब्लॉक के ग्राम चवाड पंचायत का है.
कृषि विभाग को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यापारी द्वारा ट्रक से अवैध धान और खाद्य की बिक्री की जा रही है. सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने चवाड गांव पहुंचकर व्यापारी को पकड़ा.. और ट्रक जब्त कर उसमे से हाईब्रीड धान व उर्वरक खरपतवार नाश दवाइयां बरामद की.
ज़ब्त बीज में हाईब्रीड व रिशर्च 01 क्विंटल, उर्वरक खाद 266 बैग जब्त किया गया. बताया गया कि पकड़े गए सामग्रियां धमतरी के राजेश ट्रेडर्स के नाम पर दर्ज हैं. कृषि विभाग आगे की कार्रवाई कर रही है.