बलरामपुर। मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर ग्राम तातापानी (गर्म जल स्त्रोत) में 14 से 16 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले तातापानी महोत्सव 2026 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज दीपक कुमार झा ने तातापानी मेला क्षेत्र का दौरा कर कानून व्यवस्था, सुरक्षा इंतजाम, यातायात प्रबंधन सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
तातापानी महोत्सव 2026 का शुभारंभ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की गरिमामयी उपस्थिति में प्रस्तावित है। महोत्सव के दौरान मुख्यमंत्री सहित राज्य के मंत्रीगण, सांसदगण और अन्य विशिष्ट अतिथियों के आगमन को देखते हुए प्रशासन और पुलिस पूरी तरह सतर्क है। निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिरीक्षक ने स्पष्ट किया कि तीन दिवसीय महोत्सव के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु न केवल बलरामपुर जिले बल्कि पड़ोसी जिलों और झारखंड सहित अन्य राज्यों से भी पहुंचते हैं, ऐसे में शांति, सुरक्षा और सुव्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

आईजी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक बलरामपुर वैभव बैंकर के नेतृत्व में बलरामपुर पुलिस द्वारा मेले में चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। मेला परिसर के भीतर और आसपास सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों की तैनाती की गई है, जो चैन स्नैचिंग, पॉकेटमारी, संदिग्ध गतिविधियों और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर कड़ी नजर रखेंगे। इसके साथ ही संदिग्ध स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति को समय रहते रोका जा सके।
यातायात व्यवस्था को लेकर भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। बलरामपुर जिला, अम्बिकापुर और झारखंड की ओर से निजी वाहनों से आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए पार्किंग की समुचित व्यवस्था की गई है। वीआईपी वाहनों के लिए अलग से पार्किंग सुनिश्चित की गई है, ताकि मेला क्षेत्र में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न न हो।
पुलिस महानिरीक्षक ने महोत्सव में तैनात बलरामपुर पुलिस और अन्य यूनिटों से आए पुलिस बल को कर्तव्यों का निर्वहन पूरी ईमानदारी, सजगता और समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तातापानी महोत्सव 2026 को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है, ताकि श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के आस्था और उत्सव का आनंद ले सकें।
