छत्तीसगढ़ : काम नहीं मिला तो घर लौट रही थी महिला… फिर पोल्ट्री फार्म के मजदूरों ने सुनसान जगह पर की लूट…

राजनांदगांव। बीते 3 मार्च की रात 7:30 बजे लक्ष्मी देवागन पिता स्व. प्रीतम देवागन (उम्र 40 साल) निवासी वार्ड न० 11 टिकरीपारा थाना गण्डई जिला राजनांदगांव ने थाना आकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि 3 मार्च को एबीश पोल्ट्री फार्म नरोधी में काम करने गयी थी, काम नही लगने से दोपहर लगभग 12:30 बजे पैदल वापस अपने घर गण्डई आ रही थी, तभी एबीश पोल्ट्री फार्म में काम करने वाले दो मजदूर रोशन नेताम और पीर अली गण्डई के द्वारा मेरे पास आकर रास्ते में नादिया खार के पास चने के खेत में सुनसान जगह में अकेले पाकर मेरे साथ मारपीट कर मेरे पहने हुये गहनों को लूटने लगे, मेरे मना करने पर मुह एवं गला को दबाये जिससे मै बेहोश हो गई, मेरे पहने हुये सोने एवं चांदी के गहने, पायल कीमती लगभग 25,000/ रूपया को लूट कर ले गये है, कि रिपोर्ट थाना में दर्ज करायी आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का घटित करने पाये जाने से अपराध क्रमांक 38/2021 धारा 394 भा०द०वि० पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव डी०श्रवण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कविलाश टंडन, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी के दिशा निर्देश पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना प्रभारी गंडई निरीक्षक शशिकांत सिन्हा के द्वारा व थाना हमराह स्टॉफ स०उ०नि० विजय साहू, प्र०आर० देवकुमार रावटे, जितेन्द्र कश्यप, रघुनाथ सिदार एवं आरक्षक लकेश्वर पटेल, प्रेमलाल मण्डावी के साथ टीम बनाकर त्वरित कार्यवाही करते हुये आरोपी (01) रोशन नेताम पिता तिरथ नेताम उम्र 28 साल निवासी वार्ड न0 05 कोपेभाठा गण्डई को कोपेभाठा गण्डई से गिरफ्तार किया गया, एवं घटना कर फरार आरोपी के दुर्ग भागने की मुखबीर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम को दुर्ग रवाना किया गया। जहाँ से आरोपी क० (02) पीर अली पिता जाकिर अली उम्र 29 साल निवासी वार्ड न० 09 महामायापारा गण्डई को कसारीडीह दुर्ग से 24 घण्टे के अंदर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। आरापियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया।

आरोपियों के मेमोरेण्डम कथन के आधार पर 03 नग सोने का लॉकेट, नाक की फूल्ली, 02 नग चाँदी का पायल, वजन 25 तोला कुल किमती लगभग 25,000/रू को आरोपियों के कब्जे से करामद किया गया, आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर ज्यूडिशियल रिमाण्ड लिया जाता है।