Balrampur-ramanujganj: (कृष्णमोहन कुमार)…जिले के राजपुर नगर पंचायत में 06 कांग्रेसी पार्षदों ने अध्यक्ष के विरुद्ध मोर्चा खोल दिया है..और लामबंद पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के सम्बंध में कलेक्टर (जिला निर्वाचन अधिकारी) के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है..जिसकी आधिकारिक पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने कर दी है..इसके साथ ही अविश्वास प्रस्ताव पर सम्मिलन (फ्लोर टेस्ट) की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है..
दरअसल 15 पार्षदों वाले नगर पंचायत राजपुर में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष भाजपा के है..और आरक्षित नगर पंचायत अध्यक्ष के पद पर सहदेव लकड़ा व उपाध्यक्ष के पद पर जयगोपाल अग्रवाल चुने गये थे..लेकिन अब अध्यक्ष की कुर्सी पर अविश्वास प्रस्ताव का ग्रहण लग गया है..नगर पंचायत राजपुर में 6 पार्षद कांग्रेस के तथा 8 पार्षद भाजपा व 1 निर्दलीय पार्षद है..
अविश्वास प्रस्ताव के सम्बंध में जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेंद्र तिवारी का कहना है कि राज्य सरकार ने नगर के विकास के लिये 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी..और पार्षदों द्वारा राज्य सरकार से आबंटित राशि के खर्च के ब्यौरा के सम्बंध बैठक की आयोजित करने की मांग की थी..लेकिन पार्षदों व नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच बैठक आयोजित नही की गई..पार्षदों का आरोप है कि अध्यक्ष ने शासन से आबंटित राशि का दुरुपयोग किया है..जिससे नाराज 06 कांग्रेसी पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव के सम्बंध में ज्ञापन सौंपा है!..
बता दे कि पिछले कुछ दिनों से नगर पंचायत अध्यक्ष और पार्षदों के बीच आपसी खींचतान सार्वजनिक हो गई थी..यही नही पार्षदों ने हालिया दिनों में नगर पंचायत में ताला जड़ दिया था..और अध्यक्ष -पार्षदों की लड़ाई से नगर विकास के कार्य भी प्रभावित हुए है..
बहरहाल नगर सरकार के विरुद्ध लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सम्मिलन में ध्वस्त होगा या पारित होगा यह तो सम्मिलन के दिन ही तय होगा..लेकिन सम्मिलन से पहले राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है!..