वीडियो : देर हुई तो रेत माफियाओं का गढ़ बन जायेगा… छत्तीसगढ़ का ये इलाका

अम्बिकापुर। सरगुजा जिला धीरे धीरे माफियाओ का गढ बनते जा रहा है.. राजनैतिक संरक्षण प्राप्त लोग अपने अवैध धंधो को चमकाने के लिए ऐन केन प्रकारेण हर हद से गुजरने को तैयार हैं.. ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय अम्बिकापुर मे सामने आया है.. जहां एक रेत माफिया पर हुई कार्यवाही के बाद वो इतना आग बबूला हो गया कि वो कार्यवाही करवाने को जान से धमकी देने लगा है…

सरगुजा जिले के सीतापुर इलाके की नदियां हमेशा रेत के अवैध कारोबारियो के लिए मलाई वाला स्थान रही हैं.. और यही वजह है कि इन दिनो राजनैतिक संरक्षण प्राप्त कुछ रेत माफिया सीतापुर इलाके मे डंप की गई रेत को जिला मुख्यालय अम्बिकापुर और उत्तरप्रदेश मे खपा रहे है.. लेकिन वहीं दूसरी तरफ जिला मुख्यालय अम्बिकापुर मे रेत का छोटा छोटा कारोबार करने वालो पर पुलिस और खनिज विभाग लगातार कार्यवाही कर रही है.. जिससे स्थानिय व्यापारियो ने रेत माफिया के खिलाफ खनिज विभाग मे शिकायत की और खनिज विभाग ने जैसे ही उसके चार हाईवा बालू को जप्त किया.. वो व्यापारी आग बबूला हो गया..

सीतापुर के रहने वाले मनोज अग्रवाल नाम का रेत माफिया रेत के छोटे कारोबारियो को जान से मारने औऱ घर से उठाने की धमकी दे रहा है.. मतलब साफ है कि रेत से रूपया बनाने की जिद मे ये कुछ भी कर गुजर सकता है… लिहाजा इस धमकी के बाद अम्बिकापुर के रहने वाले रेत के छोटे कारोबारी काफी डरे हैं.. और मामले की शिकायत कोतवाली थाने मे कर दी है..

इधर इस शिकायत मे वाईस रिकार्डिग होने के कारण पुलिस ने मजबूरी मे मामला तो दर्ज कर लिया है.. लेकिन आरोपी की गिरफ्तारी के सवाल पर पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है.. जबकि आऱोपी खुलेआम घूम रहा है…

अब तक प्रदेश के अन्य हिस्सों मे रेत का अवैध कारोबार जारी था.. लेकिन अब सरगुजा जिला भी रेत के अवैध कारोबार और रेत माफियाओ का गढ बनते जा रहा है… लेकिन पुलिस औऱ प्रशासन इस पर कोई ठोस कार्यवाही करने के बजाय बडे व्यापारियो से हाथ मिला रही है.. तो छोटे छोटे व्यापारियो पर कार्यवाही करके खुद अपनी पीठ थपथपा रही है… बहरहाल ऐसे क्राईम रिकार्ड को लेकर नियंत्रित माने जाने वाले सरगुजा मे अगर सख्ती से निपटने की कार्यवाही नहीं हुई.. तो आने वाले दिनो मे यहां माफियाओ का सामराज्य होगा…  

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/XPkJGOwBF4w