
बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश में 1 दिसम्बर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का ऐलान होने के बाद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतरराज्यीय जांच बेरियर की स्थापना की है..और अंतरराज्यीय बेरियर में खाद्य व मंडी समिति की सयुंक्त टीम ने एक ट्रक अवैध धान का परिवहन करते पकड़ा है..
दरअसल आज दोपहर झारखण्ड से रामानुजगंज की ओर आ रही ट्रक क्रमांक CG04LD5277 को अवैध धान का परिवहन करते खाद्य विभाग व मंडी समिति की संयुक्त टीम ने पकड़ा है..पकड़े गए ट्रक से टीम को 237 क्विंटल धान मिला है..
इन पंक्तियों के लिखे जाने तक टीम के द्वारा ट्रक और धान की जप्ती की कार्यवाही जारी है..




