हाथी के हमले से पति पत्नी घायल .. अस्पताल मे भर्ती

अंबिकापुर

लुण्ड्रा क्षेत्र के ग्राम उदारी में एक हाथी ने दो घर ढहाते हुये भाग रहे दम्पत्ति पर हमला कर दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल हुये दम्पत्ति को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव में हाथी के आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है, वहीं हाथी गांव के समीप जंगल में डेरा जमाये हुये हैं।

जानकारी के अनुसार लुण्ड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उदारी के धौरापारा निवासी  35 वर्षीय देवगन बीते रात अपनी पत्नी छीजो बाई के साथ घर में था, तभी खैरबार जंगल में डेरा जमाये 11 सदस्यीय हाथी दल से बिछड़ा एक हाथी गांव में पंहुच गया और पहले गांव के मैनेजर नामक ग्रामीण का घर ढहा दिया। उसके बाद हाथी देवगन के घर गिराने लगा । अपने घर को टूटता देख देवगन व उसकी पत्नी घर से बाहर निकल कुछ दूर भाग गए और दूर जाकर हाथी को भगाने का प्रयास करने लगे।  तभी अंधेरे की आड मे हाथी अचानक दंपत्ति के सामने आ गया और  उन पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से बचने के लिये देवगन घर के सामने स्थित गन्ना बाड़ी में जा घुसा तो पीछे हाथी के सूंड में लिपटी छीजो जमीन पर आ गिरी । हाथी के पटकने के बाद घायल छीजो घीसटती हुई खेत में जा पहुंची और मेढ के आड़ मे आकर वो किसी तरह हाथी से दूर हो सकी। जिसे देख ग्रामीणों ने घायल महिला को वंहा से उठाया । लेकिन दूसरी तरफ हाथी महिला को छोड कर देवगन का पीछा करते हुये गन्ना बाड़ी में घुस गया। और उसने देवगन को घायल कर दिया है जिसके बाद वो गंभीर रुप से घायल हो गया । घटना के दौरान काफी घटना स्थल पर काफी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और शोर मचाने लगे। जिससे किसी तरह हाथी को गांव से बाहर निकाल। और फिर ग्रामीणो की मदद से घायलों को रात में ही उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जंहा उनका उपचार जारी है। और दंपत्ति का हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।