कांकेर. कोरोना वायरस की रोकथाम के मद्देनजर पूरे देश मे 03 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है. इस दौरान बस, ट्रेन व यातायात की सारी सुविधाएं बन्द कर दी गई है. वहीं इस लॉकडाउन में देश के कई हिस्सों अलग अलग प्रदेशों के मजदूर फंस गए हैं. जो कमाने के लिए दूसरे प्रदेश में गए हुए थे.
इसी बीच अंतागढ़ से रेलवे ट्रेक से पैदल बिलासपुर जा रहे. 19 मजदूरों को प्रसाशन ने रोका है..और उन सभी को राहत शिविर में भेजा गया है. ये सभी मजदूर अन्तागढ़ से 25 किलोमीटर दूर पैदल भानुप्रतापपुर पहुंचे थे.
हालांकि प्रशासन को जब इनकी सूचना मिली. तो तत्काल इन्हें राहत शिविर में भेजा गया. जहां इनके रहने खाने की व्यवस्था की गई है. बताया जा रहा है कि रेलवे ठेकेदार ने इनके लिए. भोजन पानी का व्यवस्था नहीं किया. जिससे मजदूर भूखे प्यासे ही पैदल अपने घर जा रहे थे.
वहीं जब इस बात का की ख़बर एसडीएम को लगी. तो उन्होंने ठेकेदार को बुलाकर जमकर उसकी क्लास ली..और मजदूरों के लिए उचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया.