How To Check Ration This Month: इस महीने आपके नाम से कितना किलोग्राम राशन आया हैं! राशन कार्ड हितग्राही ऐसे करें चेक!

रायपुर.How To Check Ration This Month, CG Rice Allotment List- अगर आप राशन कार्ड धारी हैं। तो आपके लिए एक अच्छी ख़बर हैं। राशन कार्ड से जुड़ी हुई जैसे-इस महिने आपके नाम से कितना किलोग्राम चावल केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा जारी किया गया हैं, और राशन कार्ड से जुड़ी हुई और भी जानकारी अब आप घर बैठे चेक कर सकते हैं। इसके लिए छत्तीसगढ़ सरकार एक वेबसाइट बना रखा हैं। जिसकी मदद से आप राशन कार्ड से संबंधित जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं।

छत्तीसगढ़ के राशन से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी खाद्य विभाग की वेबसाइटhttp://khadya.cg.nic.in पर उपलब्ध हैं। इस वेबसाइट के माध्यम से आप राशन कार्ड में हर महीना कितना चावल, शक्कर, चना आया हैं इसका दुकानवार सूची देख सकते हैं। जिससे दुकानदार आपको कभी भी कम मात्रा में चावल देता हैं। तो आप कह सकते हैं की मेरे नाम से इतना किलोग्राम चावल आया हैं। इसके अलावा आपके राशन कार्ड में कितने सदस्य हैं, कितने लोगों का आधार कार्ड अपलोड हैं, राशन कार्ड की पूर्ण विवरण, आपके कार्ड कौन सा केटेगरी का हैं, जैसे तमाम तरह की जानकारी आप मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से चेक कर पाएंगे।

ऐसे करें चेक की आपके नाम पर कितना किलोग्राम चावल आया हैं-

screenshot 20240403 135728 chrome7666565759848346574

सबसे पहले आप खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाए, और क्लिक करें।

screenshot 20230401 090611 chrome6138158473010975073

इसके बाद Home Page पर छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012- ऑनलाइन का विकल्प मिलेगा जहां पर क्लिक करें।

screenshot 20240403 145656 chrome4424331204641606930

प्रोसेस होने के बाद इस तरह का नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको माह का नाम/ मार्च/ अप्रैल/ मई लिखा रहेगा। जैसे अभी दिख रहा हैं। अप्रैल-मई 2024 में आबंटित खाद्यान हेतु दुकानवर विवरण की सूची..दिया गया हैं। उसी पर क्लिक करें।

क्लिक करने के बाद इस तरह नया पेज खुल कर आएगा…जिसमें आप मांगी सभी जानकारी डालें। जैसे- जिला का नाम, शहरी/ ग्रामीण क्षेत्र में आते हैं उसे चयन करें, विकासखण्ड का नाम और लास्ट में उचित मूल्य दुकान का नाम चयन करना हैं। इसके बाद जानकारी देखें वाला बटन पर क्लिक करें।

screenshot 20240403 145901 chrome3456951171865582890

जानकारी देखें पर क्लिक करते ही उस दुकान के अंतर्गत आने वाले सभी राशन कार्ड धारियों का लिस्ट खुल जाएगा। जिसमें अप्रैल-मई 2024 माह में सरल क्रमांक, दुकान क्रमांक, राशनकार्ड क्रमांक, मुखिया का नाम, पिता/पति का नाम, राशनकार्ड का प्रकार, स्कीम, सदस्यों की संख्या और आबंटन की जानकारी दिख जाएगा।

आपको बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा इस महीने अप्रैल और मई दोनों महीने का राशन एक साथ देने का निर्देश दिया हैं। जिसके हिसाब से अप्रैल और मई महीने का चावल इसी महीने दिया जाएगा। लेकिन उसके साथ मिलने वाली चना शक्कर और नमक मई महीने का मई में ही दिया जाएगा। छत्तीसगढ़ सरकार की ऑफिशल वेबसाइट https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/RCDistributionListAdditionalNov.aspxपर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं….

Mahtari Vandan Yojana: आज आएगी महतारियों के खाते में 1000 रुपए, महतारी वंदन योजना के तहत् 70 लाख महिलाओं के खाते में दूसरी किस्त आएंगे 1-1 हजार रुपए

बीएड डिग्री वाले सहायक शिक्षकों को हाईकोर्ट से झटका, सुनाया ये बड़ा फैसला; पढ़िए पूरी खबर

PM Kisan Yojana: ऐसे करें पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन, आपके खाते में भी आएगी 17वीं किस्त की पैसा

CG-स्कूलों के बाद आंगनवाड़ी केन्द्रों की संचालन के Time Table बदला, अब इतने बजे से खुलेगा केन्द्र

छत्तीसगढ़ के 10वीं और 12वीं कक्षा के स्टूडेंट्स को मिलेगा बोनस अंक, DPI ने बोर्ड को भेजा सूची, इतने Numbers का होगा फायदा!