बलरामपुर-(कृष्ण मोहन कुमार) जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर बीते तीन घण्टो से सड़क किनारे दुर्घटना ग्रस्त मालवाहक वाहन को निकालने के दौरान सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो गई, और देखते ही देखते सड़क के दोनों ओर मालवाहक वाहनों तथा यात्री बसो की लंबी कतार लग गई, वही मौके पर यातायात अमला के नही होने डेढ से दो घण्टे तक यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा प्रत्यक्षदशियो के अनुसार सड़क पर घण्टो लगे जाम की वजह से तीन एम्बुलेंस फंसे हुए थे,जिन्हें कुछ जागरूक लोगो ने भारी मसक्कत के बाद जाम से निकाला।
वही बलरामपुर पुलिस को मामले की जानकारी मिलते ही,बलरामपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी अभिषेक झा के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर पहुचा और सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों कतार बध्द तरीके से मौके रवाना किया। गौरतलब है की इस मार्ग में घाट पहाड़ के बीच से निकले मार्ग की वजह से अक्सर भारी वाहन पलट जाते है और आये दिन जाम की स्थित बनती है जिससे आने जाने वाले मुसाफिरों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है तो वही इस जाम में फंसी एम्बुलेंस में बैठे मरीजो के सामने जिन्दगी से जूझने जैसी समस्या खडी हो जाती है..