रायपुर. नारायणा अस्पताल प्रबंधन ने प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का 16 मई का मेडिकल बुलेटिन जारी कर दिया है. जिसके अनुसार जोगी की तबीयत काफी गंभीर बताई जा रही है. यूरीन आउटपुट, ब्लड प्रेशर, ह्रदय नियंत्रित बताए जा रहे हैं. साथ ही उन्हें वेंटिलेटर से सांस दी जा रही है.
डॉक्टरों की टीम ने सिंगपुर नेशनल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल के डॉक्टर से टेली कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए राय भी ली है. इस कॉन्फ्रेंस के बाद जोगी को दिए जा रहे सपोर्टिव ट्रीटमेंट को जारी रखने के लिए सभी डॉक्टर एक मत से सहमत हुए हैं. जोगी के मस्तिष्क के साथ अन्य अंगों पर भी नजर रखी जाएगी. इस दौरान जोगी के ब्रेन स्टेम में गतिविधियां दर्ज होने पर आगे के ईलाज पर निर्णय लिया जाएगा.