बारिश को देखते हुए रेनसूट और लंच बाक्स किया वितरित..
अंबिकापुर जिले की हालीक्रास स्कूल प्रबंधन ने आज बुधवार को एस एल आर एम की महिलाओं का सम्मान किया.. स्कूल प्रबंधन ने छात्र छात्राओं के साथ मिलकर एसएलआरएम में काम करने वाली महिलाओं को रैनसूट और लंचबाक्स वितरित किया.. स्कूल प्रबंधन ने छात्रो को यह शिक्षा देने उद्देश्य से यह आयोजन किया की छोटा काम करने वाले लोग छोटे नहीं होते है सभी को बराबर में रहने का अधिकार है..इस सोच के साथ शहर में स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के घर घर से कचरा इकट्ठा करने वाली महिलाओं का सम्मान किया और होलीक्रास स्कूल में पढने वाले छात्र छात्राओ ने इन महिलाओं का सम्मान किया और खुद भी यह प्रेरणा ली की कोई भी काम छोटा नहीं होता, अम्बिकापुर की इन महिलाओं ने वो कर दिखाया है जिसकी वजह से देश भर में अम्बिकापुर ने ख्याति पाई है..
इस दौरान स्कूल के स्टाफ व छात्र छात्राओं ने लगभग 450 महिलाओ को रेंनसूट व लंच बाक्स वितरित किया व उनके सम्मान में स्कूल के बच्चो ने एक गीत भी गया..इस दौरान सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट की समस्त महिलाओ के साथ प्रभारी निगम कमिश्नर सूर्य किरण अग्रवाल भी उपस्थित रही..और उन्होंने भी स्कूल के इस प्रयास को सराहा और कहा की इस तरह की आयोजनों से इन महिलाओं को मोटिवेशन मिलता है और आगे बेहतर कार्य करने की प्रेरणा भी मिलती है… वही सस्था की एडमिन सिस्टर ऊषा एंटनी ने इस आयोजन के लिए सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा की इस आयोजन से हम बच्चो को सिखाना चाहते है समाज के हर वर्ग के लोगो को समानता का अधिकार देना चाहिए..