पांच घर तोडे़ , गरीब परिवार दाने दाने को मोहताज
बलरामपुर- रामानुजगंज
धमनी क्षेत्र के चुनापाथ ग्राम में 13 ग्रामीणों का घर तोडने के बाद कल शाम से ही हाथियों का दल ग्राम तारकेश्वरपुर में जमकर उत्पात माचाया । शाम को एक घर तोडने के बाद रात को तीन पंडो परिवार का घर ढहाते हुुए घर में रखा पूरा अनाज चट कर डाला । गांव में जमकर तबाही मचाते हुए आज हाथियों का झुण्ड़ गांव के पास जंगल में डटा है। हाथियों के डर से ग्रामीणों ने दोपहर 3 बजे से अपना घर छोड़ दिया है। गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। आज बलरामपुर डीएफओं मौके पर पहंुचे थे । परन्तु मात्र ग्रामीणों को समझाईश देकर वापस आ गए ।शासन प्रशासन की ओर से ग्रामीणों की रक्षा व इस परिस्थिति में उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं होने से इस ठंड के दिन में ग्रामीण अपने छाटे -छोटे बच्चों के साथ घर से बाहर रात बिता रहे है।
बीती रात तीन पंडो परिवार का घर ढहने व अनाज का एक दाना घर में नहीं बचने से भूख प्यास से तडप रह परिवार को गांव के लोगों ने भोजन कराया । यहीं नहीं ठंड में घर से बाहर रहने पर बच्चों की तबीयत भी खराब हो रही है। कल शाम 16 हाथियों का दल शाम 4 बजे ही ग्राम तारकेश्वरपुर पंहुचा और गांव के रामबिलास गुप्ता का घर ढहा दिया । हाथियों को देख गांव में अफरा तफरी फैल गयी । रात को हाथियों ने गांव के ही तीन पंडों अति गरीब परिवार लक्ष्मण पंडो , रामचरन पंडो व शिवचरण पंडों का घर ढहाते हुए उनके घर का पूरा अनाज खा लिया । रात को हाथियों के डर से बाहर रहा पंडो परिवार आज दूसरे दिन भी दाने दाने के लिए मोहताज हो गया । गांव वालों ने भोजन इकट्ठा कर पंडों परिवार की मदद की । हाथी तबाही मचाने के बाद गांव के समीप ही जंगल में डटे हुए है। हाथियों के डर से आज दोपहर 3 बजे से ही ग्रामीण अपने घर से बाहर निकल गए है।