अम्बिकापुर। सरगुजा पुलिस ने जनसहयोग के माध्यम से ज़िला मुख्यालय अम्बिकापुर के बस स्टैंड और मुख्य चौक-चौराहों पर रिवाल्विंग कैमरे लगवाएं है। इससे पुलिस को अपराध के नियंत्रण में आसानी और गुम बालक-बालिका जो बाहर चले जाते है उनकी जानकारी लेने में आसानी होगी।
इस संबंध में सरगुज़ा एएसपी ओम चंदेल ने बताया कि जनसहयोग के माध्यम से बस स्टैंड पर रिवाल्विंग कैमेरा लगवाया गया है। जिसमें जूमिंग सिस्टम भी है। इसके अलावा शहर के 5 मुख्य चौक पर भी कैमेरा लगवाया गया है। जहां से लोगों का आना-जाना होता है। सुरक्षा की दृष्टि से इसे कॉफी अच्छा माना जा रहा है।
दरअसल, अम्बिकापुर शहर में लूट, बाइक चोरी, गुमशुदगी जैसे कई घटनाएं सामने आती रहती है। इसपर पुलिस को अपराधियों को पकड़ने में कॉफी मशक्कत करनी पड़ती है। इसी प्रक्रिया को आसान बनाने के उद्देश्य से इस तरह का कदम उठाया गया है। जिससे नागरिक निर्भय होकर शहर में अपना काम कर सकें और अपराधों में भी कमी आएगी।