
बलरामपुर/कृष्णमोहन कुमार। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला मुख्यालय के सहकारी बैंक में किसानों ने उस समय हंगामा कर दिया. जब किसानों को बैंक प्रबन्धन की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ा. किसान बैंक के बाहर चिलचिलाती धूप में लाइन लगाकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और किसानों के सब्र का बांध उस समय टूट गया, जब बैंक प्रबन्धन द्वारा राशि आहरण के लिए कैश लिमिट तय कर दिया गया. जिसके बाद किसानों ने हंगामा कर दिया. इधर किसानों की समस्याओं की जानकारी मिलने के बाद जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव, एसडीएम बलरामपुर आनंद राम नेताम मौके पर पहुंचे और किसानों से रूबरू हुए.
वहीं जिला पंचायत उपाध्यक्ष धीरज सिंहदेव ने कहा कि, किसानों की समस्या को देखते हुए कृषि मंत्री राम विचार नेताम के पहल पर सप्ताहभर के भीतर बैंक के सामने शेड निर्माण कराया जाएगा. उन्होंने कहा कि वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर बैंक के सामने आज से टेंट पंडाल और वाटर कुलर लगा दिया जाएगा.
बता दें कि, गर्मी की चिलचिलाती धूप में किसान बैंक के बाहर लाइन लगाकर किसान अपने-अपने बैंक खातों से राशि का आहरण करने पहुंचे थे, लेकिन लापरवाह बैंक प्रबन्धन ने किसानों के लिए पेयजल से लेकर उनके आवश्यक सुविधाओं का ध्यान नहीं रखा.
इधर एसडीएम का कहना है कि कैश लिमिट के संबंध में बैंक प्रबन्धन के आलाधिकारियों से चर्चा की जाएगी.
इसे भी पढ़ें –