रायपुर. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिहदेव ने पत्र लिख कर सुझाव मांगा है. यह पत्र लिखकर सिंहदेव ने सांसद, विधायक और जिला पंचायत अध्यक्षों से सुझाव मांगा ही. सिंहदेव ने पत्र में लिखा राज्य के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड 19 के सक्रिय एवं संदिग्ध प्रकरणों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए हॉस्पिटल्स और क्वॉरेंटाइन सेंटरों की आपात व्यवस्था की गई.
छत्तीसगढ़ शासन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बेहतर प्रबंधन हेतु दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. इस विषम परिस्थितियों में आपका अपेक्षित सहयोग निरंतर प्राप्त हो रहा है. साथ ही आपसे आग्रह है कि क्षेत्र में स्थापित कोविड हॉस्पिटल एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों के बेहतर प्रबंधन एवं व्यवस्था तथा इनके संबंध में कोई शिकायत एवं महत्वपूर्ण सुझाव हो तो तत्काल साझा करें.