अम्बिकापुर. ब्रिटेन में कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन मिलने से दुनिया भर में हड़कंप मचा हुआ है. छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के माध्यम से यू.के. से छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के लिए दिशा-निर्देश जारी किया है.
जिसमे कहा गया कि यूनाईटेड किंगडम से भारत पहुंचने वाले एवं छत्तीसगढ़ आने वाले यात्रियों के एयरपोर्ट अथवा अन्य मार्ग से राज्य में आने पर देश के एयरपोर्ट पर कराए गए आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट की जांच की जाए.
इस संबंध ने स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने शनिवार को अपने एक बयान में कहा कि ब्रिटेन से लौटे लोगो में कोविड का नया स्ट्रेन है या नही ये जेनेटिक टेस्ट के बाद ही पता चलेगा. कोविड टेस्ट के बाद ही पता चलेगा. सिंहदेव ने बताया कि कोविड पॉजिटिव लोगो की जांच के लिए सैंपल भेजे गए है. वहीं उन्होंने बताया कि देश मे केवल 6 स्थानों पर है इस जांच की सुविधा है.