इस थाना में अपराधिक इलाज के साथ ….. नसो के दर्द का भी होता है इलाज

अम्बिकापुर

आम तौर पर आज तक किसी पुलिस स्टेशन में आपने किसी अपराधी या अपराध पीडित व्यक्ति को ही आते जाते देखा होगा,, लेकिन अम्बिकापुर गांधीनगर थाना में आज दिन भर अपराध पीडित नही बल्कि रोग पीडित व्यक्तियो का तांता लगा रहा । और थाने के अंदर आज आम लोगो के साथ पुलिसकर्मी अपना इलाज करवाते नजर आए ।

दरअसल अपराध पीडित लोगो के दर्द का समाधान करने वाले अम्बिकापुर के गांधीनगर थाना प्रभारी नरेश चौहान नें आज अपने विभाग

नरेश चौहान, टीआई, गांधीनगर
नरेश चौहान, टीआई, गांधीनगर

के लोगो के साथ आम लोगो के दर्द को दूर करने के लिए एक स्वास्थ शिविर का आय़ोजन कराया। जिसके लिए उन्होने भोपाल के डाँक्टर आर.के.खरे को अम्बिकापुर बुलवाया। और थाना कैंपस में ही स्वास्थ शिविर का आय़ोजन किया।  डाँ खरे भोपाल के रहने वाले है और नसो के इलाज के लिए वो मध्यप्रदेश में एक जाना पहचाना नाम है। इधर लोगो के फ्री चेकप के लिए गांधीनगर थानेदार नरेश चौहान द्वारा लगवाए गए कैंप में आज काफी संख्या में पुलिसकर्मी, और आम लोग पंहुचे। और नसो के दर्द का इलाज करावाया। बहरहाल पुलिसिंग से हटकर जनहित के इस काम को देखकर अम्बिकापुर वासियो नें निरीक्षक नरेश चौहान की सराहना की है। खुद नरेश चौहान की माने तो बिलासपुर हाईकोर्ट के दौरे में उनकी मुलाकात डाँ खरे से हुई थी.. जिसके बाद उन्होने डाक्टर साहब से अम्बिकापुर आकर फ्री चेकप कैंप लगाने का निवेदन किया था।