बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कलेक्टरों पर कार्यवाही वाले बयान पर पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि..अगर वे दूध का दूध और पानी का पानी करना चाहते है तो कार्यवाही बलरामपुर जिले से शुरू कर दे..रामविचार नेताम ने आरोप लगाया कि रातों-रातों रात रजिस्ट्री और रिकार्ड दुरुस्ती का खेल-खेला जा रहा है!.
बता दे कि पूर्व राज्यसभा सांसद भाजपा की जिला स्तरीय कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने तातापानी पहुँचे थे..इस दौरान उनके साथ जिला भाजपा प्रभारी अखिलेश सोनी,भाजपा के मुंगेली से विधायक पुन्नूलाल मोहिले भी मौजूद थे!..क्षेत्र के कद्दावर आदिवासी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम पत्रकारों से मुखातिब थे..और उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाल ही में कलेक्टरों पर कार्यवाही को लेकर दिए गए बयान का जिक्र किया..दरअसल मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा से पहले राजस्व प्रकरणों के निपटारे पर हो रही देरी पर सम्बंधित जिले के कलेक्टरों पर कार्यवाही की बात कही थी!..
वही पूर्व राज्यसभा सांसद नेताम ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामानुजगंज में एक मृत व्यक्ति के जिंदा होने के प्रमाण के साथ रजिस्ट्री कर दी गई ..और एक फर्जी व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया..कद्दावर आदिवासी नेता नेताम यही तक नही रुके उन्होंने तो यह तक कह दिया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 343 के किनारे की बसाहट जामवन्तपुर व आरागाही में सैकड़ो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री रातों-रातों रात रिकार्ड दुरुस्त कर दी गई!..
बहरहाल प्रदेश में मिशन 2023 को लेकर सियासी बिसात बिछनी शुरू हो गई है..और तमाम तरीके के आरोप प्रत्यारोप का क्रम शुरू हो गया है..अब देखना यह होगा कि मिशन 2023 का ऊंट किस करवट बैठता है!..