सूरजपुर- नगर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर डी.के.सिंह ने थाना विश्रामपुर का प्रथम अद्र्ववार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी उपस्थित रहे। निरीक्षण में अधिकारी/कर्मचारियों के वेषभूषा का निरीक्षण कर परेड एवं किट का निरीक्षण किया तथा अच्छे वेषभूषा धारण करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत करने हेतु प्रतिवेदन भेजा, इसके उपरान्त दरबार का आयोजन कर सभी अधिकारी व कर्मचारियों की समस्याओं को सुना तथा उसका निराकरण करते हुये उन्हें घटना की सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचे, ड्यूटी के दौरान साफ सुधरी वेषभूषा में रहने, सामुदायिक पुलिसिंग के तहत् पुलिस मित्र अभियान एवं चलित थाना लगाकर ग्रामीणों की षिकायतों का मौके पर निराकरण कर उन्हें ठगी से बचने की जानकारी देने, प्रभावी पेट्रोलिंग कर होटल, लाॅज एवं मुसाफिरों की चेकिंग करने, थाना में आने वाले फरियादियों के समस्याओं को सुनकर उसका उचित निराकरण करने के निर्देष दिये। अपराध, मर्ग, षिकायत की जांच त्वरित गति से करने, थाना व चैकी भवन में अच्छी साफ-सफाई पाये जाने पर थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी एवं चैकी प्रभारी करंजी राजेष तिवारी की तारीफ की। थाना के आम्र्स एम्युनेषन की भौतिक सत्यापन कर उनके रख-रखाव, थाना के रिकार्डो का अवलोकन कर लंबित अपराध, मर्ग, गुम इंसान एवं षिकायतों के निकाल के संबंध में विवेचकों को मार्गदर्षन देकर उनके निकाल हेतु निर्देषित किया।
इस दौरान थाना प्रभारी विश्रामपुर सुनील तिवारी, चैकी प्रभारी करंजी राजेष तिवारी, एएसआई मनोज सिंह, विमलेष सिंह, देवनाथ चैधरी, उमेष सिंह, रामजी भगत, प्रधान आरक्षक रघुवंष सिंह, धनेष्वर कुषवाहा, विवेक पाण्डेय, रामनिवास तिवारी, अविनाष सिंह, षिवकुमार सारथी, अनुराग यादव, इन्द्रजीत सिंह सहित थाना के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।