बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के अंतिम छोर पर बसे रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के 6 रोजगार सहायकों को सीईओ जनपद पंचायत रामचन्द्रपुर ने बर्खास्त कर दिया है..वही रामचन्द्रपुर विकास खण्ड के ग्रामो में पदस्थ रोजगार सहायकों पर अबतक यह सबसे बड़ी कार्यवाही है..
बता दे कि रामचन्द्रपुर विकासखण्ड में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत किये डबरी निर्माण तथा विभिन्न विकास कार्यो में लापरवाही की शिकायतों के बाद ..जनपद पंचायत सीईओ ने ग्रामीणों से मिल रही शिकायतों की जांच करवाई थी..और शिकायते सही पाए जाने पर 6 रोजगार सहायको को बर्खास्त कर दिया है..
इसके साथ ही सीईओ एम मरकाम में मुताबिक विकासखण्ड के अन्य ग्रामो से मिले शिकायतों पर भी जांच जारी है..और जांच के बाद दोषियों पर एक बार फिर कार्यवाही की बात कही है..