- जमकर हुई ओलावृष्टि, लुण्ड्रा क्षेत्र में बिछी बर्फ की चादर
- आठ इंच बना लेयर, बारिश भी हुई, लौटी ठंड़
अम्बिकापुर
शुक्रवार की सुबह से ही सरगुजा संभाग भर मेें घने बादल छाये रहे। संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर सहित बलरामपुर-रामानुजगंज, वाड्रफनगर, प्रतापपुर, भटगांव, जरही, सीतापुर, बतौली में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। सीतापुर, बतौली, जरही व प्रतापपुर क्षेत्र में कई जगहों पर ओलावृष्टि हुई। इसके अलावा लुण्ड्रा ब्लाक में ग्राम जोरी व पड़ोली के बीच जमकर हुई ओलावृष्टि से जंगल का दृष्य देखने लायक था। यहां लगभग आठ इंच बर्फ का लेयर पूरे क्षेत्र में बिछ गया था। नजारा काफी खुबसूरत नजर आ रहा था। पूरे क्षेत्र में बिछी बर्फ की चादर शिमला की तरह नजर आ रही थी।
अचानक मौसम में आये बदलाव के कारण लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। देर शाम तक आसमान में काले बादल व हल्की-फुल्की बारिश नगर में होती रही। सरगुजा के कई क्षेत्रों में घंटो तक तेज हवाओं के साथ मुसलाधार बारिश हुई। इसके अलावा भारी ओलावृष्टि के कारण गेंहू व सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है। जिसे लेकर किसानों में चिंता की लकीरे साफ नजर आ रही है। नगर सहित जिले के कई क्षेत्रों दिन में भी अधेरा छाया रहा। ओलावृष्टि व बारिश के कारण ठंड एक बार फिर वापस लौट आई है। आज पूरे दिन लोग गर्म कपड़े से ढ़के नजर आये। कहीं-कहीं तो दिन में लोग अलाव जलाकर आग का आनंद लेते दिखाई दिये। मौसम विभाग की माने तो फिलहाल एक दो दिनों तक मौसम के इसी प्रकार बने रहने की सम्भावना जताई गई है।