रायपुर। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजभवन परिसर स्थित उद्यान में पौधरोपण किया। उन्होंने चंपा नामक पौधें का रोपण किया।
इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा- अपने आसपास स्थित खाली स्थानों पर छायादार पौधों का रोपण करें और उनका संरक्षण भी करें। पौधें हमें प्राणवायु प्रदान करते है और प्रदूषण भी नियंत्रित करने में सहायक होते हैं।
इस दौरान राज्यपाल के सचिव सोनमणि बोरा, राज्यपाल के परिसहाय अनंत श्रीवास्तव एवं त्रिलोक बंसल, चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर शिशिर साहू तथा अन्य कर्मचारीगण उपस्थित थे।