रायपुर. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता को इंटरनेशनल मदर्स डे की बधाई दी है. सीएम भूपेश बघेल ने रविवार को एक ट्वीट कर लिखा- ‘हमर सब्बो झन के पालनहार छत्तीसगढ़ महतारी ला मातृ दिवस के अवसर मा सत सत परणाम.’ छत्तीसगढ़ी में लिखे इस ट्वीट का हिंदी में अर्थ है कि हम सबकी पालनहार छत्तीसगढ़ माता को मातृ दिवस के अवसर पर सत् सत् प्रणाम है.
सीएम भूपेश बघेल ने एक अन्य ट्वीट में अपनी मां के साथ खुद की फोटो पोस्ट की है. इस ट्वीट में सीएम बघेल ने लिखा- ‘मां-अपने आप में एक पूर्ण संसार है.’
छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुइया उईके ने छत्तीसगढ़ गवर्नर के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर लिखा- ‘आज मदर्स डे है. मां प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार है. पूरे संसार की जन्मदाता है. मां पालक के साथ-साथ, प्रथम शिक्षक भी होती है जो बच्चे को बोलने से लेकर जीवन की राह में चलना सिखाती है. मां का आंचल वह जगह है, जहां जीवन के किसी भी अवस्था में जाकर व्यक्ति सबसे सुरक्षित महसूस करता है.’
मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर लिखा- मेरी मां और ज्ञान के मोती के साथ बिताए अनमोल समय हमेशा मेरे साथ रहेंगे. इस साल की शुरुआत में उन्हें खोने का दर्द अभी भी मेरे दिमाग में ताजा है, लेकिन उसकी गर्मजोशी और आशीर्वाद हमेशा मेरे दिल में एक मधुर कोना बना रहेगा.
हमर सब्बो झन के पालनहार छत्तीसगढ़ महतारी ला मातृ दिवस के अवसर मा सत सत परणाम।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2020
माँ-अपने आप में एक पूर्ण संसार है।#HappyMothersDay pic.twitter.com/SU4EhmPHE4
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 10, 2020
Reminiscing fond memories of the priceless times spent with my mother & her pearls of wisdom, which shall live with me forever. The pain of losing her early this year is still fresh on my mind but her warmth& blessings will always hold a sweet corner in my heart.#HappyMothersDay pic.twitter.com/KXzhzVRH6E
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) May 10, 2020
आज मदर्स डे है। मां प्रकृति का सबसे अनमोल उपहार है। पूरे संसार की जन्मदाता है। मां पालक के साथ-साथ, प्रथम शिक्षक भी होती है जो बच्चे को बोलने से लेकर जीवन की राह में चलना सिखाती है। मां का आंचल वह जगह है, जहां जीवन के किसी भी अवस्था में जाकर व्यक्ति सबसे सुरक्षित महसूस करता है।
— Governor Chhattisgarh (@GovernorCG) May 10, 2020