Aprail/Maee Mahine ke liye chaaval Aavantit: छत्तीसगढ़ के राशन कार्ड धारियों के लिए एक अच्छी खबर हैं। इनके लिए दो महीने का राशन एक साथ मिलेगा। जिसका राशन (चावल, शक्कर, चना एवं नमक) खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन ने जारी कर दिया हैं। ऐसे करें चेक, आपके नाम पर कितना किलोग्राम चावल आया हैं-
सबसे पहले आप खाद्य विभाग के ऑफिशियल वेबसाइट http://khadya.cg.nic.in पर जाए, और क्लिक करें।
इसके बाद छत्तीसगढ़ खाद्य सुरक्षा 2012- ऑनलाइन विकल्प पर क्लिक करें।
फिर इस तरह का नया पेज खुल जाएगा। जहां आपको माह का नाम/ मार्च/ अप्रैल/ मई लिखा रहेगा। जैसे अभी दिख रहा हैं। माह अप्रैल/मई 2023 में आबंटित खाद्यान हेतु दुकानवर विवरण की सूची दिया गया हैं। उस पर क्लिक करें।
फिर इस तरह नया पेज खुल कर आएगा.. जिसमें आप मांगी सभी जानकारी डालें। जैसे- जिला का नाम, शहरी/ ग्रामीण, विकासखण्ड का नाम और लास्ट में उचित मूल्य दुकान का नाम चयन करना हैं।
इसके बाद उस दुकान का सभी का लिस्ट खुल जाएगा।