Chhattisgarh rajasv vibhag Vacancy 2022: आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं। तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है। राजस्व विभाग द्वारा राज्य के 17 जिलों के 23 तहसीलों के लिए 322 पदों की स्वीकृति की गई है। जल्द इसकी भर्ती प्रक्रिया शुरू होगी। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने 11 नवंबर को दी।
प्रदेश के इन 17 जिलों के 23 तहसीलों में भर्ती होगी। रायपुर, बलौदाबाजार-भाटापारा, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, राजनांदगांव, बेमेतरा, बालोद, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, मुंगेली, बस्तर, कोण्डागांव, सुकमा, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर।
17 ज़िलों के 23 नवीन तहसीलों का नाम इस प्रकार हैं – रायपुर जिले के तहसील धरसींवा और मंदिर हसौद, बलौदाबाजार-भाटापारा के सोनाखान और टुण्डरा, महासमुंद के कोमाखान, गरियाबंद के अमलीपदर, धमतरी के बेलरगांव, राजनांदगांव के लालबहादुर नगर, बेमेतरा के भिम्भौरी और देवकर, बालोद के मार्री बंगला (देवरी), बिलासपुर के बेलतरा, कोरबा के दीपका, रायगढ़ के मुकड़ेगा, मुंगेली के जरहागांव, बस्तर के भानपुरी और नानगुर, कोण्डागांव के धनोरा और मर्दापाल, सुकमा के तोंगपाल, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के औंधी और खड़गांव और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिला के कोटाडोल तहसील। इन सभी तहसीलों में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नायब नाजिर / केशियर / सहायक ग्रेड-2, वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-2, कानूनगो / सहायक ग्रेड-2, सहायक नायब नाजिर / सहायक ग्रेड-3, सहायक वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-3, वाचक तहसीलदार / सहायक ग्रेड-3, स्टेनों टायपिस्ट, सहायक ग्रेड-3,
सहायक कानूनगो / सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक, और भृत्य का 1-1 पद हैं।
17 जिले के 23 तहसीलों में इन पदों पर भर्ती होगी – पदों की कुल संख्या- 322
- तहसीलदार
- नायब तहसीलदार
- नायब नाजिर / केशियर / सहायक ग्रेड-2
- वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-2
- कानूनगो / सहायक ग्रेड-2
- सहायक नायब नाजिर / सहायक ग्रेड-3
- सहायक वासिल बाकी नवीस / सहायक ग्रेड-3
- वाचक तहसीलदार / सहायक ग्रेड-3
- स्टेनों टायपिस्ट
- सहायक ग्रेड-3
- सहायक कानूनगो / सहायक ग्रेड-3
- वाहन चालक
- भृत्य
देखें विभागीय आदेश