अपहरण कर किशोरी के साथ गैंगरेप… तीन आरोपी गिरफ्तार, पिकअप में उठाकर ले गये थे अपने साथ

पुरन देवांगन, बलरामपुर। नव पदस्थ थाना प्रभारी के आते ही तीन माह पहले पस्ता थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण का मामला सुलझाने में पस्ता पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने घटना में संलिप्त तीनो आरोपियों को जेल भेजने सहित घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को गेंदी बाई पति टुल्लू राम ने अपने नाबालिक पुत्री को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर भगा ले जाने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस द्वारा गुम इन्सान का मामला दर्ज करते हुए मामले की छानबीन की जा रही थी।जिसके बाद बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राधाकृष्ण साहू के पदभार ग्रहण करते ही लम्बित मामलो को शीघ्रता से निपटाने के दिशा निर्देश मिलने उपरांत अपहृत बालिका के खोजबीन हेतु पस्ता थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की अपने स्टाफ के साथ टीम बनाकर सूचना मिलने पर अम्बिकापुर से किशोरी को बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को ग्राम पहिया थाना चंदोरा जिला सूरजपुर निवासी असगर खान पिता सुलेमान खान, 25 वर्ष। मायापुर अम्बिकापुर निवासी शकील अली पिता खालिक अली, 24 वर्ष एवं गढ़िया थाना भंडरिया, झारखंड निवासी देवानंद मिंज पिता परमानंद मिंज, 23 वर्ष द्वारा पीकअप वाहन में किशोरी को जबरन उठाकर ले गए एवं बारी बारी से सभी लोग अनाचार किये।

पुलिस ने तीनों आरोपियों को धारा 366, 377(घ)(2) एवं पास्को एक्ट के तहत करवाई करते हुए तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया है। वहीँ घटना में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जप्त कर लिया गया है।

नव पदस्थ बलरामपुर पुलिस अधीक्षक राधाकृष्ण साहु अति पुलिस अधीक्षक प्रशान्त कतलम के मार्गदर्शन में इस पूरे करवाई में पस्ता थाना प्रभारी नीलिमा तिर्की सहित सहायक उपनिरीक्षक रमेश एक्का, प्रधान आरक्षक विवेकमणि तिवारी, हुबलाल पैकरा, ओंकार दुबे, बृजेंद्र भगत, अनिल पैकरा, महिला आरक्षक गोदावरी राही सक्रिय थे।