लोकमान्य गणेश विसर्जन समिति ने किया पुरस्कार वितरण..शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

अम्बिकापुर

लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक गणेश सामूहिक विसर्जन समिति द्वारा पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम स्थानीय विश्रामगृह में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में आयोजन के संरक्षक आलोक दुबे, जीपी श्रीवास्तव, भरत ङ्क्षसह सिसोदिया, अम्बिकेश केशरी, राजीव अग्रवाल द्वारा विजयी गणेश आयोजन समिति को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के साथ सांत्वना पुरस्कार दिया गया। चयन समिति द्वारा मायापुर नागरिक मंच को 100 में 65, मध्य नगरी गणेश समिति को 70 एवं जागृति नवयुवक समिति को 85 अंक दिया गया।  इस आयोजन में प्रथम पुरस्कार जागृति नव युवक समिति जय स्तंभ चैक, द्वितीय पुरस्कार मध्य नगरी गणेश समिति, तृतीय पुरस्कार मायापुर नागरिक मंच समिति को  तथा सांत्वना पुरस्कार हेतु 60 अंक के साथ बाबूपारा समिति, जोड़ा पीपल एंव मिशन चैक समिति को दिया गया। इस कार्यक्रम मे विसर्जन आयोजन समिति एवं समस्त गणेश आयोजन समिति द्वारा भविष्य में शहर में भव्य गणपति मंदिर निर्माण की चर्चा की गई।

कार्यक्रम में समापन से पूर्व रविवार को कश्मीर मे आतंकवादी हमले में शहीद हुये 17 सेना के जवानों के दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु 2 मिनट का मौन रखा गया। उपरोक्त कार्यक्रम में समिति के सह संयोजक निलेश सिंह द्वारा समस्त संरक्षक एवं सदस्यों के साथ-साथ शहर के समस्त गणेश आयोजन समिति का आभार किया, जिनके साथ व सहयोग से यह कार्यक्रम सफल हुआ। इस कार्यक्रम में आलोक दुबे, जेपी श्रीवास्तव, भारत सिंह सिसोदिया, अम्बिकेश केशरी, राजीव अग्रवाल, जन्मजय मिश्रा, संयोजक राजेश सिंह, सह संयोजक निलेश सिंह, सर्वजीत पाठक, छोटू थामस, मुकेश तिवारी, रवि बुधिया, दीपक सिंह तोमर, विकास पंाडेय, मनोज कंसारी, मनीष वर्मा, विश्वविजय सिंह तोमर, दिपांकर गुप्ता, सौरभ चखियार, रोचक गुप्ता, गोलू यादव, सतीश बारी, उपेंद्र पांडेय, शानू कश्यप, वेदांत तिवारी,शुभम जायसवाल सहित अन्य उपस्थित थे।