रायपुर. राजधानी की खरोरा पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप पकड़ी है. शराब के साथ चार माफियाओं को भी गिरफ़्तार किया गया है. पुलिस ने सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है.
ग़ौरतलब है कि प्रदेश में इन दिनों त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अभियान जोरों शोरों से चल रहा है. इसी चुनावी माहौल में वोटरों को लुभाने के लिए कई तरीके अपनाए जाते दिखते हैं. बीते दिनों पुलिस ने प्रदेश के जांजगीर चांपा जिले में एक पिकअप में पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही लाखों की शराब की खेप बरामद की थी. जिसके एक दिन बाद कवर्धा में भारी मात्रा में सरकारी गाड़ी में शराब बरामद की गई थी.
इसी क्रम में आज राजधानी के खरोरा पुलिस ने ट्रक और कार से अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी है. पुलिस ने दोनों गाड़ियों से कुल 280 पेटी शराब के साथ चार आरोपियों को गिरफ़्तार किया है. कार और ट्रक जब्त कर सभी आरोपियों के ख़िलाफ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जब्त शराब की कीमत 10 लाख रुपये बताई जा रही है.