जांजगीर चाम्पा..(कृष्णमोहन कुमार)..जिले के सक्ति थाना क्षेत्र में बीती रात एक पति ने अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी..जिसके बाद उसने खुद आत्महत्या करने की कोशिश की..वही पड़ोसियों की मदद से आरोपी पति को अस्पताल पहुंचाया गया..और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई..
दरअसल सक्ति थाना क्षेत्र के नवरंगपुर गाव में आरोपी तुलसी दास बैरागी की पत्नी सुमन बैरागी पिछले एक साल से कमर दर्द से पीड़ित थी..जिसके चलते वह अपना मायके मे रहकर इलाज करा रही थी..और कल ही अपने मायके से अपने ससुराल लौटी थी..और रात में पति पत्नी के बीच शारीरिक सम्बन्ध स्थापित करने को लेकर विवाद हुआ..और इसी बीच तुलसी दास ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी..और खुद भी अपने सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया..तथा जहर सेवन कर आत्महत्या करने की कोशिश की..
बता दे कि पड़ोसियों ने शोर शराबा सुनकर मौके पर पहुँचे थे..लेकिन आरोपी की पत्नी की मौत हो चुकी थी..जिसके बाद आरोपी ने पड़ोसियों से जहर सेवन कर लेने की जानकारी दी..फिर आरोपी को आरोपी को अस्पताल पहुचाया गया ..जहाँ उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है..
वही पुलिस ने मौके पर पहुच मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है..और आरोपी पति के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.सक्ति थाना प्रभारी अब्दुल रफीक खान के मुताबिक जिस वक्त पति पत्नी के बीच विवाद हुआ ..उस दौरान घर पर परिवार के अन्य सदस्य मौजूद नही थे..