फोरम फार फास्ट जस्टिस ने किया नशा के दुष्परिणाम पर कार्यशाला का आयोजन..!

बलरामपुर 

फोरम फार फास्ट जस्टिस के संभागीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में स्थानीय आमंत्रण धर्मशाला में बलरामपुर-रामानुजगंज सोसायटी की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें नशा मुक्ति, ग्राम न्यायालय का गठन व स्थानीय समस्याओं को फोरम फार जस्टिस के माध्यम से उठाने की बात पर चर्चा की गई।

बैठक को संबोधित करते हुये सोसायटी के संभागीय अध्यक्ष ने कहा कि हम सब को नशा मुक्ति के लिये गांव-गांव में अभियान चला लोगों को नशा के दुष्परिणाम से जनजागरूकता लाना हैं। आज के युवाओं में नशा की बढ़ती लत चिंता का विषय है। अधिवक्ता अविनाश गुप्ता ने बैठक में फोरम फार जस्टिस के माध्यम से स्थानीय समस्याओं एवं मांगों को पुरजोर तरीके से उठाने की बात कही। बैठक में विकास दुबे, मितेश केशरी, राजेश सोनी, झालो पांडेय, मनोज तिवारी ने भी संबोधित किया। बैठक में काफी संख्या में फोरम फार फास्ट जस्टिस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

mamta-singh-singer-add