पूर्व विधायक भानू प्रताप ने छोड़ा जोगी का दामन.. कांग्रेस में हुई वापसी

अम्बिकापुर स्थानीय राजमोहनी देवी भवन में आयोजित कांग्रेस के शोसल मीडिया और प्रवक्ताओ के प्रशिक्षण शिविर के दौरान पूर्व विधायक भानू प्रताप सिंह ने जोगी का साथ छोड़ कांग्रेस में वापसी की है.. पूर्व विधायक भानू प्रताप सिंह ने अजीत जोगी की नई पार्टी के गठन के बाद कांग्रेस छोड़कर जनता कांग्रेस छतीसगढ़ की सदस्यता ली थी लेकिन तब उन्होंने कांग्रेस से स्तीफा नहीं दिया था.. और पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के सरगुजा दौरे के दौरान भानू प्रताप सिंह फिर से वापस अपने घर यानी की कांग्रेस में शामिल हो गए है..

इस दौरान भानू प्रताप सिंह ने बताया की वो यह सोचकर जोगी की पार्टी में गए थे की वहा शायद जनता के लिए कुछ बेहतर करने का अवसर मिलेगा लेकिन जनता कांग्रेस की नीती रीति उन्हें रास नहीं आई और वो दोबारा कांग्रेस में वापस आ गए.. श्री सिंह ने कहा की वो कांग्रेस की विचार धारा में विश्वास रखते है कांग्रेस समाज के अंतिम पंक्ती के व्यक्ति का भी ध्यान रखने वाली पार्टी है इस लिए वहां पर उनको अच्छा नहीं लगा और वो वापस कांग्रेस के साथ खड़े है..