 
        दुर्ग.Forest Guard Recruitment 2024: उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छी खबर हैं। जो कैंडिडेट्स वन रक्षक भर्ती का बेसब्री से इंतजार और तैयारी कर रहे थे। छत्तीसगढ़ राज्य पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने वनरक्षक पद (खेल कोटा) के लिए वैकेंसी निकाली हैं। पदों की संख्या कुल 05 हैं।
इस बाबत वनमंडल अधिकारी चूड़ामणि सिंह ने बताया कि, दुर्ग वन वृत्त के लिए 05 रिक्त पद हैं। इसमें वॉलीबॉल पुरुष के लिए 04 पद और बास्केटबॉल के लिए 01 पद खाली हैं।
उन्होंने बताया कि, इच्छुक कैंडिडेट्स अपना आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर वन मंडलाधिकारी कवर्धा वन मंडल कवर्धा के पते पर रजिस्टर्ड एडी स्पीड पोस्ट/ डाक घर के जरिए भेज सकते हैं। कैंडिडेट्स वन विभाग द्वारा निकाली गई वनरक्षक (खेल कोटा) पद के लिए आवेदन 15 मार्च शाम 5:00 बजे तक कर सकते हैं।
इन्हें भी पढ़िए – 10वीं, 12वीं, College पास युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 85 से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती, 97 युवाओं के मिला नौकरी, जानिए पूरा प्रोसेस-

 
         
         
        