ओडगी- (शशांक सिन्ह) विकास खंड के ग्राम पंचायत बेदमी में आज भी चैनपुर पारा के ग्रामीण ढोढी का पानी पिने को मजबूर है। विकास खंड मुख्यालय से 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत बेदमी के चैनपूर पारा के लगभग सौ घर से ऊपर के लोगों को पिने के पानी के लिए एक माञ ढोढी पर आसरीत है। शासन के द्वारा इस पहुँच विहीन क्षेत्रों कि ओर ध्यान ना देने के कारण बरसात के मौसम में इस क्षेत्र के ग्रामीणों को मजबूर गंदा पानी तक पीना पड़ता हैं । चैनपुर पारा के ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष हम लोगों के द्वारा लोक सुराज अभियान के दौरान बेदमी में पहुंचे वन मंत्री को हम लोगों ने टूयूवेल एवं सोलर पंप लगाने की माँग की गई थी । जिसमें मंञी जी ने 15 दिवस के अंदर बोरींग के साथ सोलर पंप लगवाने की घोषणा किये थे। लेकिन एक वर्ष और इस वर्ष का भी लोक सुराज अभियान बित जाने के बाद भी चैनपुर पारा के लोगों को शुद्ध पानी नसीब नहीं हो पाया । उक्त पारा के ग्रामीण ने बताया कि हर साल कोई ना कोई हर घर से बिमार पड़ते रहता है लेकिन प्यास बुझाने के लिए मजबूर ढोढी का पानी पीना पड़ता है । शासन के द्वारा इस ओर पहल ना किये जाने के कारण आज भी विकास खंड अंतर्गत कई पंचायतों के कई पारा टोला के लोग ढोढी एवं नाले का पानी पी कर मजबूरन जीवन यापन करने को मजबूर है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बरसात के मौसम में कई बिमारीयो के प्रकोप चालू होने के कारण जान तक गवाना पड़ जाता हैं ।