
बलरामपुर. देश में रमजान का महीना चल रहा है और रोजे रखे जा रहे है. ऐसे पावन महीने में बलरामपुर में पहली बार नगर पालिका की नवनिर्वाचित पार्षद सकीना परवीन (पलटन) ने नगर पालिका के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ भाई चारे का संदेश देते हुए. ईद मिलन का कार्यक्रम स्थानीय बाजार पारा के ऑडिटोरियम में आयोजित किया.
इस अवसर पर नगरपालिका उपाध्यक्ष दिलीप सोनी, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अशोक सिंह (राजू) वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद अमित गुप्ता (मंटू), वार्ड क्रमांक 05 की पार्षद रीना मसीह, वार्ड क्रमांक 02 की पार्षद बृजनिया, वार्ड क्रमांक 06 की पार्षद लक्ष्मी गुप्ता, वार्ड क्रमांक 07 की पार्षद रिमी चौरसिया, मुस्लिम समुदाय के समाज प्रमुख इरशाद खान, अलीजान अंसारी, अनूप चौबे, विकास मालाकार, शोएब सिद्दीकी, साकिब सिद्दीकी, नूर आलम अंसारी, मकसद आलम, कमाल मिस्बाही सहित नगर के गणमान्य नागरिक जन मौजूद रहे.
ईद मिलन समारोह में वार्ड क्रमांक 11 की पार्षद सकीना परवीन (पलटन) ने नगर पालिका परिषद बलरामपुर के स्वच्छता दीदी, स्वच्छता कमांडो, प्लेसमेंट कर्मचारियों को सम्मानित करते हुए कपड़े और सेवइयां बांटी.
पार्षद सकीना परवीन (पलटन) ने कहा की ईद-उल-अजहा केवल उत्सव मनाने का समय नहीं है, बल्कि यह हमारे कार्यों पर चिंतन और मनन करने का समय है. उन्होंने कहा कि ईद-उल-फितर त्याग, आस्था और भक्ति के महत्व की याद दिलाता है. ईद-उल-फितर की शिक्षाएं आपके जीवन को समृद्ध बनाएं और आपको आपके सपनों के करीब ले जाएं. ईद-उल-फितर की खूबसूरती जरूरतमंदों का साथ देने और बांटने की भावना से निहित है.
इसे भी पढ़ें –