बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..प्रदेश सरकार के एपीएल परिवारो को राशन कार्ड के लिए फार्म भरने की तय समय सीमा बढ़ा दी गई है..जिसके बाद अब 23 सितंबर तक एपीएल राशन कार्ड के फार्म लिए जाएंगे.. वही कलेक्टर संजीव कुमार झा ने भी एपीएल राशन कार्ड के लिए आज फार्म कर दिया है..
बता दे कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सरकार ने राशन कार्ड नवीनीकरण करने का अभियान चलाया था.
वही जिला खाद्य अधिकारी खोमेश्वर सिंह के मुताबिक गरीबी रेखा से ऊपर जीवनयापन करने वाले परिवारों के लिए एपीएल श्रेणी के राशन कार्ड बनाने 17 सितम्बर से शिविर लगाकर खाद्य विभाग द्वारा फार्म लिए जा रहे है..
सरकार द्वारा एपीएल परिवारो को प्रतिमाह 10 रुपये किलो की दर पर 35 किलो चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन दुकानों से प्रदाय किया जाएगा..