फटाफट डेस्क. देश की राजधानी दिल्ली मे हुई भीषण अग्निकांड मे 43 लोगो की मौत हो गई थी.. जिसके बाद छत्तीसगढ की राजधानी रायपुर मे भी आग लगने एक बडी घटना हुई है.. आग राजधानी के भनपुरी इलाके उरकुरा इंड्रस्ट्री एरिया मे हई है. जहां एक प्लास्टिक फैक्ट्री मे आग लगने की घटना सामने आई है.. दरअसल आग किस वजह से लगी इस बात का तो पता नही चल पाया है कि लेकिन फैक्ट्री के एक हिस्से मे लगी आग ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट मे ले लिया है. गनीमत की बात है कि आग लगने की खबर के बाद वहां काम करे सभी श्रमिको को फैक्ट्री से बाहर निकाल लिया गया था..
जानकारी के मुताबिक रायपुर के भनपुर इलाके मे संचालित रायपुर पालिमर फैक्ट्री मे आज दोपहर बाद आग लग गई. जिसके बाद फैक्ट्री प्रबंधन ने वहां काम कर रहे कामगारो को तो बाहर निकाल लिया. लेकिन फैक्ट्री मे कोई ठोक फायर सिस्टम नहीं होने की वजह से आग ने पूरी तरह प्लास्टिक फैक्ट्री को अपनी चपेट मे ले लिया.. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के लिए प्रशासन द्वारा को फायर ब्रिगेड की गाडी मौके पर मौजूद है.. तो वही बढती आग को देखते हुए कुछ प्रायवेट फैक्ट्री के फायर सिस्सट को भी मंगाया गया है.. गौरतलब है जिस इलाके मे आग लगी है, वहां आस पास मे ओर भी फैक्ट्री हैं. और समय पर अगर आग पर काबू नही पाया गया तो फिर आग आगे भी फैल सकती है.. फिलहाल जिस फैक्ट्री मे आग लगी है. वहां तक पहुंचने के सभी रास्ते आम लोगो के लिए बंद कर दिए हैं.. और राहत एंव बचाव का कार्य जारी है..