अम्बिकापुर. जिले के मैनपाट ब्लॉक के ग्राम कुदारीडीह में बालको कम्पनी के खोदे गए गड्ढे में एक वृद्ध के डूबने का मामला सामने आया है. यहाँ के ग्रामीण एक वृद्ध की डूबने की आशंका जता रहे हैं और लापता वृद्ध की खोजबीन में जुटे हैं.
जानकारी के अनुसार मैनपाट के केसरा, सपनादर, कुदारीडीह में बालको नाम के बाक्साइड खोदने की कम्पनी को 600 हेक्टेयर जमींन दी गई थी. बाक्साइड खनन करने बाद कम्पनी वापस चली गई लेकिन गड्ढे छोड़ गई. जिसमे इन दिनों लबालब पानी भरा हुआ है. उसमे ग्रामीण एक वृद्ध के डूबने की आशंका जता रहे हैं और गोताखोरों के द्वारा रेस्क्यू कर लापता वृद्ध की खोजबीन किया जा रहा है. दरअसल कुदारीडीह निवासी सुरेन्द आत्मज गोपाल, उम्र 65 वर्ष का तौलिया, डंडा और चप्पल गड्ढे के पास पाया गया है. और वृद्ध लापता है. इससे लोगों के द्वारा आशंका जताई जा रही है की वो डूब गया है.
जिसकी सुचना ग्रामीणों द्वारा कमलेश्वरपुर थाने में दी गई. जिसके बाद अम्बिकापुर से गोताखोर बुलाये गए और रेस्क्यू किया गया लेकिन समाचार लिखे जाने तक लापता वृद्ध का कुछ पता नहीं चल सका है.