पीडब्लुडी द्वारा दिये सर्टिफिकेट व विभाग के जीपीएस सिस्टम के दूरी में काफी अंतर
उपार्जन केन्द्र से मिल तक की धान परिवहन में 10 से 20 किमी का अंतर
मिलर्स द्वारा विभाग को दिया जा रहा दावा अपत्ति आवेदन
जांजगीर चांपा–(संजय यादव) जिला विपणन विभाग में लगातार किसी न किसी प्रकार की लापरवाही देखी जा सकती है यहां अधिकारी बेपरवाह हो गये यहां भ्रष्टाचार चरम पर है आये दिन यहां के संग्रहण केन्द्रो में धान की बोरी में आग लगने की बात हो या खरीदी केन्द्रो मे धान साटेज की बात और अब एक नया कारनामा विभाग के द्वारा किया जा रहा हैं। लेकिन यहां न तो कोई जवाब देने वाला अधिकारी है न किसी को इसकी परवाह है। विभाग राम भरोसे चल रहा है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार पीडब्लयुडी विभाग द्वारा जारी दूरी सर्टिफिकेट में उर्पाजन केन्द्र से मिलो की दूरी व विभाग द्वारा लगे परिवहन वाहनो में जीपीएस सिस्टम की दूरी काफी अंतर दिख रहा है। यहां 1 या 2 किमी की बात नही है । यहां तो दोना सिस्टम के बीच दूरी में 10 से 20 किमी का अंतर दिख रहा है। जिसकी दावा आपत्ति मिलर्स द्वारा विभाग के अधिकारीओ से किये है। इस प्रकार भारी लापरवाही विभाग द्वारा किये जाने पर मिलर्स में नाराज है। वही विभाग के अधिकारीयों पर कमीशन लेकर परिवहन बिल पास करने का आरोप भी लगा रहे है। इस प्रकार विभाग के बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिससे विभाग के डीएमओ वर्मा को कोई सरोकार नही है। वे किसी भी गडबडी से इंकार कर रहे है। वही अपने आप को पाकसाफ साबित करने में लगे है। लेकिन जिले लोग इस विभाग के घोटलेबाजो से सभी वाकिब है।