दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली सूरत- हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन का मधुपुर तक विस्तार!..

रायपुर…रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार, रेल यात्रियो की मांग एवं सुविधाओ को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से होकर जाने वाली सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा प्रदान की गयी थी । 09081/09082 सूरत-हटिया-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल की सुविधा सूरत से दिनांक 20 एवं 27 मई, 2021को एवं मधुपुर से दिनांक 22 एवं 29 मई, 2021 को इस गाडी का परिचालन होगा ।

Random Image

इस गाड़ी का परिचालन हटिया के स्थान मधुपुर तक विस्तार किया गया है एवं इस गाड़ी के परिचालन समय में आंशिक परिवर्तन किया गया है । 09081 सूरत-मधुपुर साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 20 एवं 27 मई, 2021 को प्रत्येक गुरुवार को सूरत से 14.20 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.10 बजे दुर्ग, 06.50 बजे रायपुर, 08.45 बजे बिलासपुर होते हुए 00.15 बजे मधुपुर पहुँचेगी । इसी प्रकार विपरीत 09082 मधुपुर-सूरत साप्ताहिक सुपर फास्ट स्पेशल का परिचालन दिनांक 22 एवं 29 मई, 2021 को प्रत्येक शनिवार को होगा। यह गाड़ी मधुपुर से 15.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 06.50 बजे बिलासपुर, 08.30 बजे रायपुर, 9.25 बजे दुर्ग होते हुए रात 02.20 बजे सूरत पहुँचेगी। इस गाड़ी में कुल 24 कोच उपलब्ध रहेंगे । केवल कंफर्म टिकट यात्रियों को ही यात्रा करने की अनुमति रहेगी साथ ही यात्रा के दौरान कोविड-19 के नियमों का आवश्यक रूप से पालन करना होगा |